बुधवार, 29 दिसंबर 2010

एक और महिला बनी बाघ का शिकार


रामनगर (नैनीताल)कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के बाघ ने फिर एक और महिला को अपना निवाला बना दिया है,कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के पास देवी चौड़ सुन्दर खाल की महिला देवकी देवी उर्फ़ भूरी २९ दिसंबर २०१० के दोहपर बाद के समय गर्जिया के पास कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के बफर जोन में अपने मवेशियों के लिए चारा लेने गई हुई थी कि तभी घर वापसी के दौरान एक बाघ ने उस महिला पर हमला कर दिया,बाघ महिला को अपने जबड़े में पकड़कर जंगल के काफी अन्दर तक ले गया,घटना की जानकारी जब गाँव वालो को मिली तो उन्होंने कॉर्बेट टाईगर रिजर्व और पुलिस को सुचना दी,स्थानीय ग्रामीणों,कॉर्बेट के कर्मचारी और पुलिस ने जंगल में महिला की काफी खोज की,इस दौरान महिला का मंगलसूत्र,चप्पल,दरांती और ख़ास का पुला मिला जंगल में थोडा आगे चलकर महिला के कपडे और एक पैर भी बरामद हो गया,लेकिन देर शाम तक महिला का शव बरामद नहीं हो सका,देर शाम तक मौके पर कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा,संभवत : अधिकारियो को ग्रामीणों के गुस्से का कोपभाजन होने का डर था,क्यूंकि पिछले डेढ़ महीने इसी इलाके में ये दूसरी घटना है जब बाघ ने किसी महिला को अपना निवाला बनाया है,इससे पहले सुन्दरखाल की ही नंदी देवी नाम की महिला को भी बाघ अपना शिकार बना चुका है,ऐसा माना जा रहा है कि ये वही बाघ है जिसने नंदी को मारा और अब देवकी उर्फ़ भूरी उसका शिकार बनी है,ग्रामीण इस आदमखोर बाघ को पकड़ने अथवा मारने की पहले से ही मांग करते आ रहे,ताजा घटना ने ग्रामीणों को और ज्यादा आक्रोशित कर दिया है,अब वो कॉर्बेट टाईगर रिजर्व से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रहे है,उनका आरोप है कि कॉर्बेट टाईगर रिजर्व ग्रामीणों को वन्य जीवो से सुरक्षा नहीं दे रहा है और न ही कोई उचित मुआवजा देता है,