शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

कॉर्बेट अधिकारियो की क्लास लेंगे जयराम रमेश !


रामनगर (नैनीताल)२५/०२/२०११ कॉर्बेट पार्क में बाघों की लगातार होती मौतों और वहां पर स्थानीय पत्रकारों पर पाबन्दी लगाने का मामला अब केन्द्रीय वन एव पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश के पास भी पहुँच गया है,सांसद सतपाल महाराज ने जयराम रमेश के साथ इस मामले में चर्चा की है,केन्द्रीय वन एव पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है,वाईल्ड लाईफ सरक्षण के लिए देश भर अपनी तेज तर्रार और गंभीर कार्यशैली के लिए जाने वाले मंत्री जयराम रमेश अब इस मामले में खुद ही रामनगर पहुँचने वाले है,उनके ७ मार्च को रामनगर आने की सम्भावना है,रामनगर में वे कॉर्बेट पार्क में बाघों की मौतों और मीडिया पर लगाये गए प्रतिबन्ध के मामले में कॉर्बेट पार्क अधिकारियो की क्लास लेंगे,जयराम रमेश बीतो दिनों कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों और नेचर गाईड मारपीट प्रकरण से भी काफी नाराज है वे इस मामले में भी कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के अधिकारियो से जानकारी लेंगे साथ ये घटना पार्क में किस तरह घट गयी और इसे रोका क्यूँ नहीं गया?इस पर कॉर्बेट अधिकारियो का जवाब तलब हो सकता है.