रविवार, 5 सितंबर 2010

.....ताकि लाठी भी ना टूटे और सांप भी ना मरे !


रामनगर(नैनीताल)३ सितम्बर,बरसात के इस मौसम में अकसर लोगो के घरो में सांप घुस आते है ऐसे में यदि कोई सांप आपको को काट ले तो उस समय घबराये नहीं,ना ही चीखे चिल्लाये बल्कि खुश रहे,ये कहना है कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के वन्य जीव चिकित्सक डाक्टर सत्यप्रिय गौतम का, रामनगर में कॉर्बेट टाईगर रिजर्व और तराई पश्चिमी वन विभाग के फोरेस्ट गार्डो को सांपो के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सांप के काटने से इंसान घबराकर चीखने चिल्लाने लगता है इससे उसके दिल की धड़कने तेज हो जाती है और शारीर के अन्दर खून की गति भी तेज हो जाती है नतीजन खून के साथ ही सांप का जहर भी पुरे शारीर में फ़ैल जाता है और इंसान की जान चली जाती है,इसलिए जब भी सांप काटे तो बिलकुल भी घबराये नहीं बल्कि अपने आप को नोर्मल तरीके से खुश रखकर उसी समय सांप के काटे हुए स्थान से कुछ दूरी पर कपडा बांध ले और फिर डाक्टर के पास जाकर अपना इलाज कराये,वन परिसर में आज एक ट्रेनिग कैम्प लगाकर यहाँ के फोरस्ट गार्डो को विभिन्न प्रजाति के सांपो के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही जंगल से निकलकर लोगो के घरो में घुसने वाले सांपो को पकड़ने के लिए वन विभाग के हर रेंज में आफिस के लिए एक-एक छड़ी दी गयी है,इस छड़ी से कैसे लोगो के घरो में घुसने वाले सांपो को पकड़ा जाये इसकी भी यहाँ ट्रेनिग दी गयी है,कॉर्बेट टाईगर रिजर्व सिर्फ बाघ या हाथी के सरक्षण के लिए ही नहीं है बल्कि अन्य जीवो की तरह वह सांपो के सरक्षण के लिए भी गंभीर है,सांपो से लोगो की सुरक्षा और लोगो से सांपो को बचाने के लिए ही आज उसने ये ट्रेनिग कैम्प लगाया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें